Search
Close this search box.

मामा चौक परिसर में पुलिस चौकी बनवाने हेतु ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंदिया स्थानीय गोंदिया शहर के अती व्यवस्तम परिसर मामा चौक में नागरिक सुरक्षा हेतु जनता के आमदार श्री विनोद अग्रवाल जी को स्थानीय जागरूक नागरिकों द्वारा निवेदन दिया गया जिसमें कहा गया मामा चौक परिसर गोंदिया शहर का अती व्यस्ततम भाग आता है जिसमें अनेक प्रतिष्ठित स्कूल अस्पताल कोचिंग क्लासेस पेट्रोल पंप गृह निर्माण कॉलोनी में व्यापारी तथा नौकरी पैसा नागरिकों का निवास है.
कुछ और सामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र की शांति भंग करना चोरों द्वारा रात को चोरी करना ट्यूशन क्लास के बच्चों को छेड़खानी करना सुनसान जगह पर दारू पीना आदि अप्रिय घटनाओं का सामना नागरिकों द्वारा किया जा रहा है
विधायक महोदय ने तुरंत कार्रवाई करने हेतु शहर थाना प्रभारी श्री किशोर पर्वते साहब को निर्देश दिया तथा ज्ञापन की प्रति जिला पुलिस अधीक्षक साहब को भिजवाया गया.
निवेदन कर्ताओं में सामाजिक कार्यकर्ता श्री सचिन चौरसिया, श्री ऐच आर लाड़े सर, श्री महेश जी करियार,श्री अशोक जी तिवारी, श्री रमेश जी शर्मा, श्री राजू जी भगत, श्री अनिल जी राजपूत, श्री सुरेश सुमन, श्री गोल्डी गावंडे, श्री सतीश मेश्राम, श्री राजेंद्र दुबे, श्री दिलीप नागवंशी, अशोक रामटेके, विनोद ब्राह्मणकर, श्री मोहने जी, श्री के एसपी राव, सतीश समुद्रे, आदि नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे!

Rajendra Singh
Author: Rajendra Singh

Leave a Comment

और पढ़ें