Search
Close this search box.

गोंदिया जिला व्यापारी असोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, राज्य मंत्री श्री ललितजी गांधी के हस्ते हुआ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंदिया,
गोंदिया जिले के व्यापारियों की सर्वश्रेष्ठ रजिस्टर्ड संस्था जिसने अपने निर्माण के सिर्फ डेड सालो में पूरे जिले के व्यापारियो को उनके अधिकारो का बोध करवाते हुए, विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्यो के द्वारा व्यापारियो,नागरिकों व अधिकारियों के बीच अपनी बुलंद पहचान स्थापित की है ।

गोंदिया के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र के मध्य चटोरा रेस्टोरेंट के ऊपर असोसिएशन के कार्यालय का शुभारंभ
महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्थापित जैन अल्पसंख्यक विकाश आर्थिक महामंडल के अध्यक्ष माननीय श्री ललितजी गांधी जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है के शुभ हस्ते किया गया ।

कार्यक्रम के मंच पर राज्यमंत्री श्री ललितजी गांधी, असोसिएशन के संस्थापक जिला अध्यक्ष श्री संजय जैन (लाडली), कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र खंडेलवाल, श्री नंदकिशोर सोनछात्रा, श्री ऋषिकेशजी कोंडकर ,श्री राजेश्वर कनोजिया, आसीन हुए ।
अध्यक्ष श्री संजय जैन ने प्रस्तावना एवम स्वागत भाषण में बताया कि श्री ललितजी उनके आदर्श है, तथा उनका करीबन 9 से ज्यादा सालो से अनुसरण करते हुए, इनकी ही प्रेरणा से व्यपारियो के हितों की रक्षा एवम न्याय के लिए व्यापारियो की बुलंद आवाज के रूप में इस “गोंदिया जिला व्यापारी असोसिएशन” की स्थापना की गई तथा पारदर्शिता व नियम व अनुशासन के तहत तुरंत ही संस्था का रजिस्ट्रेशन करवाकर संस्था को महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स से जोड़ा गया ।
ओर इसी संस्था के अध्यक्ष एवम अपने प्रेरणा स्त्रोत श्री ललितजी गांधी के हस्ते असोसिएशन के कार्यालय का विधिवत उदघाटन करते हुए संस्था गौरान्वित हो रही है..!
श्री ललितजी एवम अतिथियों का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत संजय जैन, महेन्द्र खंडेलवाल, सुनील अग्रवाल, राजेश्वर कनोजिया, उत्पल शर्मा आदि ने किया ।

श्री ललितजी गांधी ने व्यापारी एसोसिएशन के इस शानदार कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि गोंदिया की यह असोसिएशन महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बहुत गहरी जुड़ी हुई है ।
तथा यहां की किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान में व्यक्तिगत रूप से करवाऊगा तथा यहां की मांगे पूरी करने का निश्चित प्रयास करूंगा।

इन्होंने गोंदिया जिला व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष संजय जैन के मजबूत नेतृत्व एवम उनकी कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर पूरा भरोसा दिखाते हुए कहा कि इस संस्था का भविष्य बहुत ही उज्जवल एवं उच्च शिखर पर पहुंचने वाला है।
आज के ऑनलाइन के युग मे व्यापारियो को अपडेट रहकर व्यापार करना चाहिए । संजय जैन द्वारा रखी मांग की
सरकारी कर्मचारियों की तरह व्यापारियो के लिए भी पेंशन योजना लागू होनी चाहिए, इस पर ललितजी ने कहा इसकी प्रक्रिया शुरू है, जल्दी ही व्यापारियो के लिए पेंशन योजना लागू की जाएगी ।
अध्यक्ष संजय जैन की दूसरी मांग की करदाताओं की संस्था स्थापित करते हुए, उनकी अनुमति के बिना किसी भी राजनीतिक उद्देश्य व लालच स्वरूप कर के रुपयों से अनुदान व विभिन्न योजनाओं में जमा रुपयों का उपयोग नही किया जाएगा, इसका कानून बनाना चाहिए, इसके जवाब में श्री गाँधीजी ने कहा कि इसके लिए भी मांग रखेंगे साथ ही हम नागरिकों ने भी लालच में मुफ्त की योजना स्वीकार नही करना चाहिए।

अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा एवम मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।

शुभकामनाओं के पश्चात श्रीललितजी गांधी को सम्मान तिलक लगाकर शाल एवम श्रीफल से असोसिएशन द्वारा प्रदान किया, तथा स्मृति स्वरूप अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया एवं एसोसिएशन से जुडी अन्य संस्थाओ ने भी मा.ललित गाँधीजी का अभिनदन किया |

कार्यक्रम का पूरा संचालन उत्पल शर्मा एवम सचिव राजेश्वर कनौजिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन कोशाध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल के द्वारा किया गया।
समारोह में नारी चांदवानी, महेश आहूजा, राजा इसरका, रवि मूंदड़ा, छैलबिहारी अग्रवाल, सुसेनजीत नंटू सहा,राजकुमार खंडेलवाल, उत्पल शर्मा,आनंद बरडिया, प्रकाश सिंगी,सुनील अग्रवाल, जय चौरसिया, अंकित हत्त्तीमारे , रवि कनोजिया, प्रकाश गोलानी ,वीरेंद्रसिंग नागभिरे, सुभाष निनावे, हर्ष अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, संकेत जैन, सौरभ जैन, अमन पाटनी, ललित शर्मा, हिरेश जैन,प्रकाश गोलानी नारायण चांदवानी,अशोक अग्रवाल श्यामबाबा, आनंद जैन, विजय जोशी, विनोद गुड्डू चांदवानी, सूर्यांश जैन,नंदकिशोर सोंनछात्रा, तोलाराम मनकानी, मो.सफीभाई रोघात्या, पंडित सुरेंद्र शर्मा, दिनेश बैध, नीलेश पारेख, सुभाष बोथरा, आयुष जैन, जयपाल नुनानी, भैय्यू तिवारी,प्रदीप जायसवाल, अवनेश मेहता, कुणाल सोनी, राजेश लुनिया, राजू शर्मा, संदीप जैन,जीतू खंडेलवाल, आनंद अग्रवाल, आशीष जैन, कुंज बिहारी जाजू, मन्नुभाई ठक्कर के साथ अनेक संस्था के पदाधिकारियों के साथ अनेक व्यापारियो तथा संस्थाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई|

Rajendra Singh
Author: Rajendra Singh

Leave a Comment

और पढ़ें