गोंदिया जिला परिषद के पोर्च मे 10-15 दिनो से एक आवारा कुत्ते ने डेरा डाल रखा है आवारा कुत्ते से जिला परिषद मे आने जाने वालो को डर लगा रहता है कोइ भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है गेट पर पोलिश गार्ड की नियुक्ति हो रखी है उसके बावजूद भी किसी का ध्यान नहीं सभी सरकारी कर्मियों का गेट से आना जाना होता है मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिलाध्यक्ष एवं सभापतियों का भी इसी मुख्य द्वार से आनाजाना होता है यें विशेष बात है!
