दिनांक 29 मार्च 2025 को बजरंग दल गोंदिया जिल्हा द्वारा गोंदिया के प्रीतम लॉन मे राष्ट्र सुरक्षा यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमे एक हजार विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल कार्यकर्ताओ को बजरंग दल भंडारा विभाग सहसंयोजक सुभाष पटले एवं बजरंग दल गोंदिया जिला संयोजक अंकित कुलकर्णी के नेतृत्व में धर्म शस्त्र (त्रिशूल) दीक्षा दी गई…!
सर्व प्रथम अतीथियो द्वारा श्रीराम दरबार, भारत माता, हनुमानजी एवं धर्मवीर संभाजी महाराज के प्रतिमा का पूजन कर विहिप की पद्धति से ओमकार जाप, विजय महामंत्र, हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम की सुरुवात की गई…!
इस अवसर पर कार्यक्रम की प्रस्तावना भंडारा विभाग सहसंयोजक सुभाष पटले द्वारा किया गया जिसमें बताया गया कि 22 वर्ष के बाद यह सुनहरा अवसर आया है कि बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा समारोह सम्पन्न किया जा रहा है यह राष्ट्र सुरक्षा यज्ञ है बजरंग दल विदर्भ प्रांत में इस वर्ष 12000 कार्यकर्ताओं को जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं को भी त्रिशूल दीक्षा दी गई, गोंदिया जिले के एक हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा कराने की जानकारी बताई, बजरंगीयो को यज्ञ और शस्त्र दीक्षा का महत्व बताया गया, बजरंग दल स्थापना का उद्देश्य, संघर्ष में जन्म और जन्म से संघर्ष करने वाला संगठन बजरंग दल है…!
श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष हेमंत जी पोद्दार द्वारा बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा समारोह के लिए अभिनंदन किया और प्रतिवर्ष ऐसे ही कार्यक्रम कराने के लिए बजरंग दल से निवेदन किया एवं सभी को श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में उपस्थित रहने के लिए आव्हान किया…!
डॉ. वैभव नासरे द्वारा धर्म की रक्षा करने हेतु युवाओं ने अपने स्वास्थ की देखभाल करना अति आवश्यक है ऐसा बताया…!
समारोह के प्रमुख वक्ता भंडारा विभाग मंत्री श्री रमन जी सिंघल ने बताया कि, बजरंग दल ने जिस आंदोलन को अपने हाथ में लिया वह सफल किया, चाहे वह बाबरी ढांचा उद्धवस्त करना, राम सेतु की रक्षा करना, श्रीराम मंदिर का निर्माण, बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को पुनः शुरू करना, धर्मांतरण, लव जिहाद, गौहत्या पर रोक लगाने के लिये बजरंग दल कार्यकर्ता आपने प्राणों की परवा ना करते हुये निरंतर आपने कार्यों में लगा रहता है साथ ही में धर्म शस्त्र (त्रिशूल) दीक्षा का महत्व बताया गया…!
पूज्यनीय संत श्री यशेस्वरानंद सरस्वती द्वारा आशीर्वचन दिया गया
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन बजरंग दल जिला सहसंयोजक रुपेश मेश्राम द्वारा किया गया
इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं द्वार त्रिशूल दीक्षा की आहुति दी गई जिसके बाद शौर्य रैली एवं प्रभु श्री राम चंद्र जी के प्रतिमा के साथ भव्य रैली निकाली गई जिसमें सभी कार्यकर्ता के हाथों में त्रिशूल एवं भगवा ध्वज की साथ बजरंग दल के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा देशभक्ति और भक्ति गीत गाते हुए, शौर्य रैली प्रीतम लॉन से मनोहर चौक, जयस्तंभ चौक, चांदनी चौक, दुर्गा चौक से होते हुए नेहरू चौक में प्रभु श्रीरामजी के मूर्ति की स्थापन की गई इसके पश्चात् श्रीराम नवमी तक प्रति दिन मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा कार्यक्रम लिया जाएगा एवं प्रतिदिन शाम के महाआरती में नगर के गणमान्य नागरिक, समाज, शासकीय अधिकारीयो द्वारा पूजन एवं महाआरती की जाएगी…!
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल, मातृशक्ति – दुर्गावाहिनी द्वारा अथक प्रयास किया गया…!
समारोह में प्रमुख वक्ता श्री रमन सिंघल भंडारा विभाग मंत्री, विहिप
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में देवेश मिश्रा प्रान्त सहमंत्री विहिप, भीकम शर्मा जिला अध्यक्ष विहिप, हेमेंद्र पोद्दार अध्यक्ष श्रीराम जन्मोत्सव समिति, वैभव नासरे न्यूरो सर्जन, रोशन जायसवाल उद्योजक, अमोल मुंगमोडे उद्योजक, स्नेहल पटेल उद्योजक, सुभाष पटले विभाग सहसंयोजक बजरंग दल, वंदना पाठक जिला उपाध्यक्ष विहिप, स्नेहल ईटानकर मातृशक्ति जिला संयोजिका, अंकित कुलकर्णी जिला संयोजक बजरंग दल उपस्थित थे…!
