चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू संस्कृति का नव वर्ष गुड़ी पाड़वा महोत्सव की शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए व्यापारियों को बधाइयां एवं शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए अभिवादन किया गया।
साथी ही माँ दुर्गा माताजी की पालकी एवं गुडी का पुष्पहार के द्वारा अभिवादन किया।
इस शुभ अवसर पर गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जैन, सचिव राजेश्वर कनौजिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल, सुनील अग्रवाल (देवरीवाले), प्रकाश काथरानी,सुशील शर्मा,आनंद अग्रवाल, अनिल जैन,राजेश व्यास, कानू सोनी,संदीप जैन, आयुष जैन, विजय जोशी, अंकित हत्त्तीमारे, संकेत जैन, राजेन्द्र अग्रवाल, आशीष जैन, श्लोक जैन, आदि ने इस नववर्ष की शोभायात्रा सत्कार किया!
