Search
Close this search box.

रमजान ईद के खुशनुमा पर्व पर गोंदिया शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस ने दी बधाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने गुलाब का फुल भेंट देकर समाज भाईयों को ईद की बधाई दीं
रमजान ईद के खुशनुमा पर्व पर सभी मुस्लिम समाज बंधू एवं नागरिको को सांसद श्री प्रफुल पटेलजी ने बधाई दि। गोंदिया शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस की ओर से सार्वजनिक बांधकाम विभाग के सामने पवित्र रमजान ईद पर बढाई कार्यक्रम का आयोजन पुर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन की उपस्थिती में किया गया। इस खुशनुमा अवसर पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के श्री राजेंद्र जैन व पदाधिकारीयो ने मुस्लिम समाज भाईयो से गले मिलकर उन्हें गुलाब का फुल भेंट देकर ईद की शुभकामनाए दी। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी ने समाजबंधुओ को लडडु वितरीत किये। समाज में आपसी भाईचारा बढाने वाली ईद के खुशनुमा अवसर पर समाज बंधुओं को शुभकामनाए देने के लिये, आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री राजेंद्र जैन, जनकराज गुप्ता, नानू मुदलियार, खालिद पठान, अल्ताफ शेख, कय्यूम खान, हाजी अबरार भाई, अमजद खान, अशोक सहारे, केतन तुरकर, विनित सहारे, जिमी गुप्ता, अनुज जायसवाल, विनायक खैरे, संजीव रॉय, नागो बनसोड, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, तुषार ऊके, खुशाल कटरे, लखन बहेलिया, मंगेश रंगारी, आकाश वाढवे, श्रेयश खोबरागड़े, हर्षवर्धन मेश्राम, कपिल बावनथडे, पप्पू वझा, संदेश चौरे, टिनू खंडारे, रौनक ठाकुर, भूषण पाटील, प्रमोद उईके, विशाल मेश्राम, अमन घोडीचोर, रमाकांत मेश्राम, अविनाश राऊत, रितिक मेश्राम, जबीर शेख, नरेंद्र बेलगे, कुणाल बावनथडे, वामन गेडाम सहित अन्य कार्यकर्ता व समाज बंधू उपस्थित थे ।
Rajendra Singh
Author: Rajendra Singh

Leave a Comment

और पढ़ें