पूज्य श्री झूलेलालजी को चरणवंदन व पुष्पमाला अर्पण करते हुए गोंदिया जिला व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष संजय जैन के द्वारा आयोलाल झूलेलाल का उदघोष करते हुए झूलेलाल जयंती की शोभायात्रा का स्वागत गोंदिया के हृदयस्थल गोरेलाल चौक पर किया ।
इस अवसर पर सिंधी समाज के मुखी दरयानोमलजी आसवाणी , व शोभायात्रा प्रमुख प्रतिनिधियो का शाल एवम पुष्पवर्षा से अभिनंदन किया ।
सचिव राजेश्वर कनोजिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल के साथ कार्यकारिणी मंडल के राजा इसरका, सुनील अग्रवाल, प्रकाश काथरानी, नारी चांदवानी, ललित शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल, अंकित हत्त्तीमारे, राजकुमार खंडेलवाल,सुरेंद्र जैन, रवी कनोजिया, आयुष जैन, तोलाराम मनकानी, महेश आहूजा, संदीप जैन, प्रकाश गोलानी,
प्रदीप जायसवाल आदि सदस्यों ने सम्मिलित होकर सभी सदस्यो को बधाइयां प्रेषित की ..
