काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर करें कार्यवाही
गोंदिया:
गोंदिया नगर परिषद के द्वारा गोंदिया शहर में कई वार्डों में इलेक्ट्रिक पोल व आक्टोगोनल पोल लगाए गए हैं। जिसका कार्य नगर परिषद विद्युत विभाग के द्वारा गड़बड़ घोटाला कर मैनेज करके विशाल इंफास्टकचर एंड पॉवर को दिया गया है। जिसके अंतर्गत घटिया इलेक्ट्रिक सामानों की पूर्ति नगर परिषद विद्युत विभाग को की जा रही है।
जिसका उदाहरण भी शहर के कई इलेक्ट्रिक पोलो और उनके द्वारा पूर्ति की जा रहे सामानों की जांच करने पर सारा कच्चा चिट्ठा सामने आ जाएगा। शासन द्वारा इलेक्ट्रिक पोल व अन्य सामग्री साहित्य जिनका शासन के तय किये गए मापदंडों के अनुसार होना चाहिए वे सही पूर्ण मापदंडों पर भी ना बैठते है, उन सामानों की पूर्ति की जा रही है।
जिस पर नगर परिषद गोंदिया विद्युत विभाग भी आंख मूंद करके बैठा है। ठेकेदार द्वारा राजनीतिक रसूख के चलते अपने वरिष्ठ आकाओं को खुश करने के लिए जहां जरूरत नहीं भी हैं।
ऐसे कुछ जगहों पर छूट भैया नेताओं के कहने आक्टोगोनल पोल व इलेक्ट्रिक पोल लगा दिए गए हैं। जहां लोगों को जरूरत है उन जगहों पर लोग पोल लगने की राह देख रहे हैं। गोंदिया शहर के छोटा गोंदिया प्रभाग क्रमांक 2 में शारदा चौक परिसर में विगत 3 वर्ष पहले मंजूर हुए नप निधि से इलेक्ट्रिक पोल लगाने का ठेका
दिया गया जिन्होंने मंजूर तीन पोल में से दो पोल इस क्षेत्र में लगाए हैं। एक पोल गोपीचंद छुरा के घर के पास का आज भी नही लगा है। शासन के द्वारा किसी भी काम को करने की समय सीमा तय की जाती है किंतु गोंदिया नगर परिषद विद्युत विभाग में शायद काम करने की कोई सीमा ही नहीं है जब जिसके मन में आता है अपने मनमर्जी अनुसार कार्य कर रहा है क्योंकि कोई भी अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं नहीं है और नहीं उसे ठेकेदार को कुछ बोलता है क्योंकि सब चोर चोर मौसेरे भाई मिलकर के नगर परिषद गोंदिया में माल सूतो अभियान चला रहे हैं।
गोपीचंद चुरा के घर के पास के पोल का तो भगवान ही मालिक है वह कब लगेगा या ठेकेदार द्वारा उसका क्या किया गया है?
विकेट 3 से 4 साल बीत जाने के पश्चात भी बड़े मुश्किल से जो पोल लगे हैं उसे पर भी ठेकेदार द्वारा वायरिंग नहीं की गई है ना ही स्टेट लाईट के कनेक्शन डाले गए हैं। जिससे लगाए गए इलेक्ट्रिक पोल सिर्फ शो पीस बन करके रह गए हैं। जिसको देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मिश्रा द्वारा नगर परिषद मुख्याधिकारी को निवेदन देकर के मांग की गई है, कि जल्द से जल्द इन इलेक्ट्रिक पोलो पर वायरिंग की जाए और स्टेट लाइट चालू की जाए ।
साथ ही समय सीमा के अंदर कार्य न करने वाले और अपने कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ नगर परिषद नियम अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
