आज मनोहर चौक स्थित गोंदिया में सिमर समर्थ आय व्ही एफ (IVF) हॉस्पिटल (सेंटर) को पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने भेंट दी। ग्लोबल स्टैण्डर्ड इन्फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिये गोंदिया शहर में पहली बार सुविधाएं उपलब्ध करने पर डॉ जूही भालोटिया व डॉ अभिषेक भालोटिया का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दीं।
गोंदिया शहर में पहली बार आय व्ही एफ हॉस्पिटल शुरू होने से जिले से साथ साथ परिसर के नागरिकोंको भी इसका लाभ मिलेगा व सुविधाएं उपलब्ध होगी यह जानकारी डॉ अभिषेक भालोटिया ने पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन को दी जानकारी व हॉस्पिटल को भेंट देने पर स्वागत कर आभार माना। इस अवसर श्री केतन तुरकर व श्री सुमित भालोटीया उपस्थित थे।
