विदर्भ प्राइम न्यूज गोंदिया –
प्रधान संपादक -राजेंद्र सिंह राजकुमार —
गोरेगाव तहसील के मुरदोली में मंगलवार 29 अप्रैल को शाम के दौरान एक कार और मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार कलपाथरी कुनबीटोbला निवासी कृष्णा कटरे गंभीर रूप से घायल होने की प्राथमिक जानकारी में बताया गया है।
गोरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मूरदोली मुख्य हाईवे मार्ग पर मंगलवार 29 अप्रैल देर शाम को आमने-सामने से एक कार और मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें मोटर साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल घ को उपचार के लिए एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
