Search
Close this search box.

भगवान झुलेलाल के चरणों में नमन कर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने लिया आशीर्वाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आज गोंदिया शहर में चेट्रीचंड्र उत्सव के पावन पर्व पर शानदार झांकियों से भगवान झुलेलाल कि जयघोष से पुरा शहर गुंजायमान हो उठा इस अवसर पर राष्ट्रवादी काँग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद श्री प्रफुल पटेलजी ने सभी को लख लख वाधायु दि। पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने भगवान झुलेलाल के चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया। पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन व सह्योगीयोंने चांदनी चौक पर भगवान झुलेलालजी को माल्यार्पण कर भव्य शोभायात्रा का उत्साह के साथ स्वागत कर समाज बंधुओ को लख लख वाधायु दि।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के साथ सर्वश्री दरयानोमल आसवानी, लक्ष्मीचंद रोचवानी,साजन वाधवानी, गोपीचंद थावानी, नानू मुदलियार, शिव शर्मा,भगत ठकरानी, हरिराम आसवानी, इंद्रकुमार होतचंदानी, अशोक सहारे, केतन तुरकर, माधुरी नासरे, विनित सहारे, राजकुमार नोतानी, महेश आहूजा, मनोहर आसवानी, राजकुमार शेवलानी,राजेश दवे, सुनील रामानी, गोपाल धीरवाणी, आशा पाटिल, रुचिता चव्हाण, जिमी गुप्ता,कान्हा यादव, आर डी अग्रवाल, राकेश डोड़ानी, दीपक मूलचंदानी, सुनील दुबानी, जीतू चोटवाणी, गोपाल लालवाणी, तुषार ऊके, हरबक्ष गुरनानी, दिलीप पाटिल, रमन ऊके, कपिल बावनथडे, लखन बहेलिया, योगेश दर्वे, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, रौनक ठाकुर, महेश करीयार, कुनाल बावनथडे, मंगेश रंगारी, आकाश वाढवे सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु व नागरिक उपस्थित थे।

Rajendra Singh
Author: Rajendra Singh

Leave a Comment

और पढ़ें